भारत के निजी हज कोटे में 80 फीसदी कटौतीसऊदी अरब के फैसले से भड़के उमर-महबूबा
Hajj Quota: सऊदी अरब ने इस साल भारत के लोगों के निजी हज कोटे में करीब 8 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके कारण महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने काफी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
