अभी तो वो जवान हैं PM मोदी के इस मंत्री ने राहुल को लेकर क्यों किया ऐसा तंज
अभी तो वो जवान हैं PM मोदी के इस मंत्री ने राहुल को लेकर क्यों किया ऐसा तंज
Exit Polls 2024: एग्जिट पोल में एनडीए की भारी जीत के संकेत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता को 2029 और 2034 के आम चुनावों की तैयारी शुरू करने की सलाह दी.
नई दिल्ली. एग्जिट पोल में एनडीए की भारी जीत के संकेत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता को 2029 और 2034 के आम चुनावों की तैयारी शुरू करने की सलाह दी. हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का विपक्षी दलों को 295 सीटें देने का खुदा किया गया दावा नतीजे आने पर हवा हो जाएगा.
हरदीप सिंह पुरी ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘अगर उन्हें लगता है कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं, तो उन्हें थोड़ा और भ्रम, आत्म-विश्वास में बने रहने के लिए 48 घंटे और दें, और फिर 4 तारीख को उन्हें पता चलेगा कि वे एक काल्पनिक दुनिया में जी रहे थे.’ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सभी एग्जिट पोल केवल एक ही दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं. 2014 और 2019 के अनुभवों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भाजपा अकेले ही 340 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम अकेले ही 350 से ज्यादा सीटें जीतने के करीब हैं. दूसरी ओर, मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ ड्राइंग-रूम की बातें कर रहे हैं… उनका सफाया भी हो गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है. पंजाब में वे लगभग खत्म हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का क्या हाल है, देखिए एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं.’ राहुल गांधी के बारे में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘वे अभी भी युवा हैं. उनके सामने 2029 और 2034 का समय है.’
Exit Poll Result: 40 साल पहले कैसे कांग्रेस ने जीती 400+ सीट, इस बार कौन तोड़ रहा ये रिकॉर्ड?
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले सामने आए अलग-अलग एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गई है. इसके बाद एनडीए के नेता खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. किसी ने एग्जिट पोल में एनडीए को 350 सीटें मिलने का दावा किया तो किसी ने 350 से ज्यादा. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. विपक्षी दलों के नेता इस एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि यह एग्जिट पोल किसी काम का नहीं है. यह जनता के बीच जाकर नहीं, बल्कि एसी रूम में बैठ कर तैयार किया गया है.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Exit poll, Hardeep S Puri, Hardeep Singh Puri, Lok Sabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed