राज्यपाल चुना क्यों नहीं जाता राष्ट्रपति से नामित क्यों-संविधान में ऐसा क्यों
Governor Post: जब संविधान बन रहा था तब राष्ट्रपति को भी चुने जाने पर जोर दिया गया था. लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया गया. इसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त करना ही संघीय ढांचे और राज्य-केंद्र संबंधों के लिए बेहतर माना गया.
