राहुल को बीजेपी सांसद को धक्का देने के लिए जेल हो सकती है क्या कहते हैं नियम
Sansad Live: क्या विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जेल जाना पड़ सकता है. संसद परिसर में भाजपा सांसद के साथ धक्का-मुक्की का मामला कितना गंभीर है.
संविधान क्या कहता है
भारत का संविधान संसद के सदस्यों को कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है, जिनमें निम्म बातें शामिल हैं:
- संसद में बोलने की स्वतंत्रता.
- संसद या उसकी किसी समिति में कुछ कहने या वोट देने पर सदस्य को अदालत में किसी भी कार्यवाही से छूट.
- संसद द्वारा प्रकाशित किसी रिपोर्ट, कागजात या कार्यवाही पर किसी व्यक्ति के खिलाफ अदालत में कोई कार्यवाही नहीं हो सकती.
- संसद की कार्यवाही की वैधता को लेकर अदालतों द्वारा कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.
- संसद की कार्यवाही को बनाए रखने के लिए जो अधिकारी या सांसद शक्तियों का प्रयोग करते हैं, वे अदालत के अधिकारक्षेत्र से बाहर होते हैं.
- संसद की कार्यवाही से संबंधित किसी सत्य रिपोर्ट का समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर उसे किसी न्यायिक कार्यवाही से छूट दी जाती है, जब तक यह साबित न हो कि यह बदनीयती से किया गया है.
सांसदों पर हमले के बारे में नियम
नियमों के अनुसार, यदि किसी सदस्य को संसद के कामकाज के दौरान या संसद आने-जाने के दौरान कोई असुविधा या हमला होता है, तो इसे विशेषाधिकार का उल्लंघन माना जाता है. हालांकि, यह छूट तब लागू नहीं होती जब सदस्य कोई संसदीय कार्य नहीं कर रहे होते. असल में नियमों के अनुसार अगर किसी सांसद को काम पर जाते वक्त या आते वक्त रोक लिया जाता है या उन पर हमला किया जाता है, तो यह विशेषाधिकार का उल्लंघन होता है.
संसद में क्या हुआ
गुरुवार को संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंबेडकर के मुद्दे पर टकराव हुआ, जिसके दौरान बीजेपी सांसद सरंगी को मामूली चोटें आईं. सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह गिर पड़े और उन्हें चोट आई. सारंगी को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया, और कई बड़े मंत्री और नेता जैसे पियूष गोयल और प्रहलाद जोशी उन्हें देखने पहुंचे. घटना के बाद एक बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी से कहा, “आपको शर्म नहीं आती? देखो क्या किया है, आपने उन्हें धक्का दिया.” इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, “उन्होंने मुझे धक्का दिया.” इसके बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें ‘गुंडागर्दी कर रहे हो’ कहा.
Tags: Rahul gandhi