चुनाव जीतते ही सांसद बोले- उद्धव ठाकरे हमारे पिता समान वे हमें माफ कर देंगे
चुनाव जीतते ही सांसद बोले- उद्धव ठाकरे हमारे पिता समान वे हमें माफ कर देंगे
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को तगड़ा झटका लगा है. दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक को अच्छी जीत मिली है. अब एक नए नवेले सांसद ने उद्धव ठाकरे को पिता बताया है और कहा कि हम उनसे माफी मांगने उनके घर जाएंगे.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों प्रमुख खेमों में हलचल बढ़ गई है. एक तरफ खराब प्रदर्शन की वजह से एनडीए के सहयोगियों के बीच ही आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं. दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक में भी थोड़ी बहुत नाराजगी सामने आ रही है. राज्य में इंडिया ब्लॉक ने 48 में से 30 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 13 और शिवसेना उद्धव गुट को नौ सीटों पर जीत मिली है. एनसीपी शरद गुट से आठ सांसद चुने गए हैं.
इस बीच एक निर्दलीय सांसद के कांग्रेस के खेमे में आने की पूरी संभावना है. इससे कांग्रेस के सांसद की संख्या 14 हो जाएगी. ये सांसद हैं सांगली से निर्दलीय चुने गए विशाल पाटिल. टिकट नहीं मिलने की वजह से विशाल पाटिल निर्दलीय मैदान में उतर गए थे. गुरुवार को विशाल पाटिल ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की. महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसदों की शुक्रवार को मुंबई में बैठक हुई. इस बैठक में विशाल पाटिल भी मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस की ओर से विशाल पाटिल का अभिनंदन किया गया. इस बैठक में विशाल पाटिल के समर्थक कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम भी मौजूद थे.
नहीं जाए पाए मातोश्री
मुंबई में हुई इस मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि विशाल पाटिल और विश्वजीत कदम उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री जाएंगे, लेकिन बाद में योजना बदल गई. वे मातोश्री नहीं गए. इस बारे में विश्वजीत कदम ने कहा कि वे हमारे बुजुर्ग हैं, वे हमें माफ कर देंगे, हम भविष्य में उनसे मिलने जाएंगे. सांगली कांग्रेस का गढ़ था. हम सभी इंडिया ब्लॉक के साथ थे. विशाल पाटिल भी हमारे विधायक हैं. हम उचित समय पर उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. विश्वजीत कदम ने कहा कि सांगली जिले की स्थिति अलग है.
विश्वजीत कदम ने कहा कि हमने सांगली में उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार का विरोध किया था, जो उनको पसंद नहीं आया. मैं और विशाल पाटिल उद्धव ठाकरे की नाराजगी दूर करने के लिए उनसे मिलने जाएंगे. उद्धव ठाकरे हमारे पिता समान हैं, वह हमें माफ कर देंगे.
दूसरी ओर, चर्चा है कि सांगली में हार के बाद से उद्धव ठाकरे नाराज हैं. चुनाव नतीजों के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उद्धव ठाकरे ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सांगली में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed