Sanand Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Sanand Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Sanand Election Result: गुजरात की साणंद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला रहा है और 2017 में बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की थी.
Sanand Assembly Election Result 2022 Update- गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी की नजरें मतगणना के फाइनल रिजल्ट पर टिकी हैं. गुजरात की साणंद विधानसभा सीट अहमदाबाद की चर्चित सीटों में से एक है, जो भाजपा के कब्जे में रही है. यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला रहा है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के आने से त्रिकोणीय घमासान भी दिख रहा है. यह केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह के संसदीय क्षेत्र में आती है. साणंद विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर अपने मौजूदा विधायक कनुभाई करमशीभाई पटेल (KANUBHAI KARAMSHIBHAI PATEL) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस बार पटेल रमेशभाई बालाभाई (PATEL RAMESHBHAI BALABHAI) पर भरोसा जाताया है. आप की ओर से कुलदिपसिंह दिलीपसिंह वाघेला (KULDIPSINH DILIPSINH VAGHELA) को प्रत्याशी बनाया है.
वर्ष 2017 में भाजपा के कनुभाई पटेल ने कांग्रेस की डाभी पुष्पाबेन जोरूभाई को 7721 वोटों से हराया था. यह विधानसभा सीट गांधी नगर संसदीय क्षेत्र में आती है. साणंद विधानसभा सीट पर 2012 में कांग्रेस और 2017 में भाजपा को जीत मिली थी. वर्ष 2012 में यहां से कांग्रेस के करमसिंहभाई वीरजीभाई पटेल को 4148 मतों से जीत मिली थी, जबकि 2017 में भाजपा ने 7721 वोटों से यह सीट जीत ली थी.
साणंद विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
साणंद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 81 हजार 351 मतदाता हैं. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1,44,814 है. महिलाओं की संख्या 1,36,531 है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6 है.
2012 में आई अस्तित्व में
2012 में साणंद सीट अस्तित्व में आई थी. यहां अबतक दो बार चुनाव हुए हैं, इनमें एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के साथ आप ने मुकाबला रोचक बना दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:20 IST