संभल में जंगली जानवर के हमले से 5 घायल दहशत बढ़ी अफसर पहुंचे गांव
संभल में जंगली जानवर के हमले से 5 घायल दहशत बढ़ी अफसर पहुंचे गांव
Sambhal News: संभल में जंगली जानवर के हमले से 5 लोग घायल हो गए हैं; इनमें दो महिलाओं, दो लड़कियों और एक पुरुष के घायल होने की जानकारी है. इधर, डीएम, डीएफओ और एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से चर्चा की है. इलाके में पुलिस बल की गांव श्यौराजपुर और दिलगौरा में तैनाती कर दी गई है.
सुनील कुमार
संभल. यूपी में भेड़ियों की दहशत के बीच संभल के दो गांवों गांव श्यौराजपुर और दिलगौरा में जंगली जानवर ने हमला किया है जिससे कुल पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. वहीं, डीएम, डीएफओ और एसपी ने मौके पर पहुंचकर कई जानकारियां ली हैं. वहीं स्थानीय अमले को सक्रिय किया गया है. वन विभाग और पुलिस की टीमों को तैनात करते हुए जंगली जानवर को पकड़ने की मुहिम शुरू की है. हालांकि इस बीच डीएफओ ने संभल जनपद में भेड़िए की मौजूदगी से इंकार किया है. उन्होंने सियार के हमले की आशंका जताई है.
वहीं डीएम राजेंद्र पेंसिया ने हमला करने वाले जानवर को जल्द पकड़ने का दावा किया है. बीते दो दिनों म़े बहजोई थाना के गांव श्यौराजपुर और दिलगौरा में जंगली जानवर ने दो महिलाओं दो लड़कियों और एक पुरुष पर हमला किया है. हमले में श्यौराजपुर की महिला माया देवी (60) गंभीर घायल हुई जिसे अलीगढ़ रैफर किया गया है. बाकी मामूली घायल हैं. श्यौराजपुर के मामले में पुलिस ने भेड़िए के हमले की रिपोर्ट भेजी थी. वहीं जानवर से दहशतजदा गांव दिलगौरा में डीएम, डीएफओ और एसपी बाइक से पहुंचे.
डीएफओ का दावा, भेड़िए की मौजूदगी नहीं, सियार होने की जताई आशंका
डीएफओ ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यहां भेड़िए ने हमला किया है; जबकि पूरे संभल जनपद में भेड़िए की मौजूदगी नहीं है. जो पैरों के निशान मिले हैं; वो सियार के हैं. लोगों को भेड़िए, सियार और जंगली कुत्ते के बीच अंतर नहीं मालूम होता है. अगर भेड़िए ने लोगों को काटा होता तो वह उतनी जगह का मांस निकाल देता है. लेकिन जो घायल हैं उनके शरीर में केवल दांतों के निशान मिले हैं. ऐसा सियार अपने अटैक में करता है.
इलाके में पुलिस और वन विभाग की टीम तैनात
वहीं डीएम ने बताया कि मौके पर वनविभाग के गार्ड और पुलिस तैनात कर दी गई हमला करने वाले जानवर को जल्द पकड़ने का डीएम ने भरोसा दिया है. वहीं डीएफओ का इस दौरान गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया जहां पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में भेड़िए के हमले की बात कही वहीं उन्होंने जिले में भेड़िया होने से इंकार कर दिया. वहीं डीएफओ संभल में नहीं बैठते हैं उन पर संभल का अतिरिक्त चार्ज है. वे मुरादाबाद में रहते हैं.
Tags: Attack on Women, Sambhal, Sambhal News, UP police, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed