नोएडा मेट्रो के 6 स्टेशनों पर खुलेंगे सुविधा स्टोर युवाओं को मिलेगा रोजगार

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए 6 मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा स्टोर खोलने का फैसला किया है. इससे गौतम बुद्धनगर के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.

नोएडा मेट्रो के 6 स्टेशनों पर खुलेंगे सुविधा स्टोर युवाओं को मिलेगा रोजगार
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले बेरोजगार लोगों के लिए अच्छी खबर है. बेरोजगार युवाओं को अब मेट्रो स्टेशनों के पास रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं. क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया है. यूपी सरकार की तरफ से नोएडा में 6 मेट्रो स्टेशनों के खाली पड़े व्यावसायिक जगह को सुविधा स्टोर में विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है. आपको बता दें कि NMRC ने सेक्टर 50, 51, 76, अल्फा वन, डेल्टा वन और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय मेट्रो स्टेशनों के पास सुविधा स्टोर खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत इन मेट्रो स्टेशनों की सीढ़ियों के पास खाली पड़ी जगह को कियोस्क और छोटे स्टोर में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लगभग 310 वर्ग मीटर के क्षेत्र में सुविधा स्टोर खोलने और संचालित करने के लिए 5 साल का लाइसेंस दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन मांगने का प्रस्ताव जारी किया गया है. नोएडा कॉरपोरेशन की तरफ से जो लाइसेंस जारी किया जाएगा उसकी समय सीमा एक साल होगी. लेकिन सुविधा स्टोर चलने के आधार पर इसे तीन और साल तक बढ़ाया जा सकता है. आवेदन से पहले जान लें ये बातें जो भी इन सुविधा स्टोरों पर काम करना चाहते हैं उन्हें आर्किटेक्चर डिजाइन, संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाणपत्र और बिजली-पानी व स्वच्छता की व्यवस्था सहित विस्तृत योजना पेश करनी होगी. इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है. इन स्टोरों पर काम करने वालों को एनएमआरसी के रिकॉर्ड कर्मी का पद दिया जाएगा. लिपिक कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अनुरक्षकों सहित मेट्रो स्टेशनों पर काम करने के लिए भी NMRC में एप्लीकेशन मांगे गए हैं. नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि सुविधा स्टोर के विकास, लाइसेंसिंग और संचालन में तेजी से काम किया जा रहा है. Tags: Employment News, Greater noida news, Jobs news, Local18, UP MetroFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 18:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed