फडणवीस 100 जन्म भी लेंगे तो शरद पवार को समझ नहीं सकेंगे- संजय राउत
फडणवीस 100 जन्म भी लेंगे तो शरद पवार को समझ नहीं सकेंगे- संजय राउत
Sanjay Raut vs Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी लगातार चल रहा है. अब शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद फडणवीस पर हमला बोला है.
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुख्य चुनावी मुकाबला है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव पूर्व सीएम फेस का चेहरा घोषित करने की बात कहकर राजनीतिक तपिश को थोड़ी और बढ़ा दी है. इन सबके बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐसी बात कही दी कि विपक्षी खेमा सुलग उठा है. फडणवीस ने कहा था कि NCP (SP) के नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए 3 से 4 चेहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन इनमें उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है. इसके बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेताओं का मिलमिलाना स्वाभाविक है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य और सीनियर लीडर संजय राउत ने अब फडणवीस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस यदि 100 बार भी जन्म ले लेंगे तो वह यह नहीं समझ सकेंगे शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. डिप्टी सीएम फडणवीस की बात प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राउत ने कहा, ‘क्या फडणवीस को मालूम था कि साल 2019 में शरद पवार क्या सोच रहे थे और किसी चीज की योजना बना रहे थे? फडणवीस यदि 100 बार भी जन्म लेंगे तो इस बात को कभी नहीं माप पाएंगे कि शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा है. यदि प्रदेश की मौजूदा सरकार में जरा सा भी साहस बचा है तो उसे चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए.’ संजय राउत ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर पार्टियों और परिवारों को तोड़ने का भी आरोप लगाया.
परिवार में दरार और समाज…अजित पवार चुनाव से पहले महाराष्ट्र में करेंगे खेला, NDA को क्या संकेत दे रहे डिप्टी सीएम?
सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर निशाना
संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार पर भी करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को कई साल तक मौका दिया. इसके बावजूद दोनों ने पाला बदलने का ही रास्ता चुना. बता दें कि अजित पवार ने गढ़चिरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारा समाज परिवार तोड़ने वालों को पसंद नहीं करता है. संजय राउत ने इस बात को लेकर भी अजित पवार को आड़े हाथ लिया है.
महाराष्ट्र में चुनाव
हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन को तगड़ा झटका लगा था. उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के गठबंधन को ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके बाद से महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में जोश का आलम है. बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उम्मीद थी कि इसकी घोषणा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra News, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 17:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed