पूरा देश बन गया है चौकीदार सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार को घेरा
पूरा देश बन गया है चौकीदार सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार को घेरा
UP News: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में कई मुद्दों पर सराकर को घेरा. उन्होंने आवारा मवेशियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरा देश चौंकीदार बन गया है. लोग रात भर सो नहीं पा रहे, तो क्या इस समस्या को लेकर कोई प्रावधान रखा गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
लखनऊः सोमवार को लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने अहम मद्दे उठाए. इस दौरान डिंपल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. डिंपल ने कहा कि हमारा देश किसान और कृषि प्रधान देश है. अगर किसान और युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं कर पा रहे तो हम अपने फर्ज से डगमगा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवार मवेशियों की वजह से पूरा देश चौंकीदार बन गया है, लोग सो नहीं पा रहे हैं.
सपा नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदन में कार्यवाही के दौरान अहम सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जहां वित्त मंत्री ने 9 प्राथमिकताओं की बात करते हुए कृषि को पहला स्थान दिया है. मैं पूछना चाहती हूं कि कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दर क्या है? 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और एमएसपी करने वादा किया गया था. मैं कृषि मंत्री से पूछना चाहती हूं कि बजट में कितना आवंटित हुआ है?
यह भी पढ़ेंः ‘पिछली सरकारें कांवड़ यात्रा रोकती थीं, लेकिन…’ बीजेपी OBC मोर्चा बैठक में और क्या बोले सीएम योगी
डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी को इस बजट में क्या मिला है? डिंपल ने पूछा कि पिछले दस साल में कितनी मंडियां बनी है? उन्होंने आगे कहा कि मनरेगा में सरकार ने 89 हजार करोड़ का बजट दिया है. तो हमारी मांग है कि लोगों को कम से कम 100 दिन की वेजेस सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही सांसद ने आवारा पशुओं को मुद्दा भी सदन में उठाया.
डिंपल यादव ने कहा कि आज आवारा पशुओं की वजह से हमारा पूरा देश चौकीदार बन गया है. रात भर सो नहीं पा रहे है, तो क्या इस समस्या को लेकर कोई प्रावधान रखा गया है. डिंपल यादव ने शिक्षा पर होने वाले खर्च को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यूजीसी के फंड्स लगातार घटाए जा रहे हैं.
Tags: Lucknow news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed