अखिलेश ने UP STF को यूं ही नहीं बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स छिपा है बड़ा संदेश

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव को बहाने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने यूपी STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स बता दिया.

अखिलेश ने UP STF को यूं ही नहीं बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स छिपा है बड़ा संदेश
हाइलाइट्स अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो यूपी STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा जाने लगा है उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का इस बयान के अब सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं लखनऊ. सुल्तानपुर में डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है.  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगेश एनकाउंटर पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया.  न्यूज़18इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो यूपी STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा जाने लगा है. अखिलेश यादव का यह बयान यूं नहीं आया. उपचुनाव से पहले अपने वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश की है. दरअसल, अखिलेश यादव योगी सरकार में हुए एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए इसे पीडीए से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जितने भी एनकाउंटर हुए उनमें पीडीए के ज्यादातर लोग हैं. न्यूज़18इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में जब उनसे एनकाउंटर में जाति ढूढ़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर ज्वैलर्स डकैती कांड के मुख्य आरोपी का क्या हुआ. मुख्य आरोपी जिसने पूरी पटकथा लिखी उसका सरेंडर करवा दिया गया. 2 तारीख को मंगेश को उठाकर उसका 5 सितंबर को एनकाउंटर कर दिया गया. अब तो जनता भी कहने लगी है कि यूपी STF का मतलब ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स है’. कानपुर में क्या हुआ गाड़ी पलट गई? जहां तक मुझे जानकारी है गाड़ी पलटी नहीं पलटाई गई थी. जनता भी इसे जानती है.” हालांकि अखिलेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी रदेश भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें पाने गिरेबान में पहले झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं  एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नहीं है. जहां तक मेरी जानकारी है एक योगी को क्रोध नहीं करना चाहिए। माफिया और मठाधीश वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी साधु-संत के खिलाफ नहीं बोला. मेरा वह भाव नहीं था. 2017 के बाद से प्रदेश में कई साधु-संतों की हत्याने हुई. लखनऊ में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या हुई. प्रायगराज में महंत नरेंद्र गिरी की हत्या हुई. इसी तरह रायबरेली में एक पुजारी को मारकर लटका दिया गया था. मैंने मठाधीशों के खिलाफ बोला है. Tags: Akhilesh yadav, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 10:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed