255 करोड़ के नोट थाने में है जमा रखे-रखे हो रहे खराब RBI से पूछा- क्या करे
255 करोड़ के नोट थाने में है जमा रखे-रखे हो रहे खराब RBI से पूछा- क्या करे
UP News : मेरठ के परतापुर थाने से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस थाने में 25 करोड़ 5 लाख रुपए के पुराने नोट मालखाने में रखे-रखे खराब हो रहे हैं. इस मामले में डीएम ने आरबीआई से सवाल पूछते हुए जानकारी चाही है.
मेरठ. यूपी पुलिस के परतापुर थाने के मालखाने में रखे 25 करोड़ 5 लाख रुपए के पुराने नोट अब सिरदर्द बन रहे हैं. इनकी सुरक्षा करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. बीते 7 सालों से रखे इन नोटों का खराब होना शुरू हो गया है. इस मामले में डीएम ने आरबीआई से मार्गदर्शन चाहा है. डीएम ने पूछा है कि पुराने नोटों का क्या किया जाए? करीब 7 साल पहले नोटबंदी के बाद तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने स्थानीय नेता संजीव मित्तल के घर पर छापा मार कर यह रकम बरामद की थी. इसके बाद से यह रकम मालखाने में रखी हुई है.
पुलिस ने बताया कि इसमें 500 और 1000 के वह नोट हैं जो अब चलन से बाहर हो चुके हैं. इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सहवाण ने डीएम दीपक मीणा से आग्रह किया था कि वे इन नोटों को ट्रेजरी में जमा करा दें. इधर, डीएम भी यह नहीं जानते कि इन नोटों का क्या होगा? ऐसे में उन्होंने भी आरबीआई से मार्गदर्शन चाहा है. पुलिस का कहना है कि इन नोटों का सुरक्षित रख पाना कठिन हो रहा है. यह रकम प्रचलन से बाहर हो चुकी है, इसलिए इसे बैंक में जमा नहीं करा सकते.
बिल्डर के ठिकाने से बरामद हुए थी रकम, अब मामला कोर्ट में
2016 में जब सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर दी थी और 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. तब बिल्डर और स्थानीय नेता संजीव मित्तल के ठिकाने से 25 करोड़ के नोट बरामद हुए थे. इस मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया था. इधर, बिल्डर परिवार सहित फरार हो गया था. इस मामले में पुराने नोटों को सील कर परतापुर थाने में रखा गया था. उधर, सुप्रीम कोर्ट से संजीव मित्तल को स्टे मिल गया था. फिलहाल मामला हाई कोर्ट में चल रहा है और फैसले का इंतजार है.
200 करोड़ का लग चुका है जुर्माना
बिल्डर के वकील राम कुमार शर्मा का दावा है कि पुराने नोटों के मामले में करीब 200 करोड़ का जुर्माना हो चुका है. इनकम टैक्स ने अलग-अलग बार में जुर्माना लगाया है. कुछ दस्तावेज और लेनदेन को लेकर इनकम टैक्स ने जुर्माना किया है. इसको लेकर भी बिल्डर ने कोर्ट की शरण ली है.
Tags: District Magistrate, Hindi news india, Hindi samachar, Indian currency, Live hindi news, Meerut city news, Note ban, Old notes recovered, Today hindi news, Up news india, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 01:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed