133 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ UP का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेजऐसे मिलेगा एडम

2010 में बसपा सरकार में सहारनपुर को स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात मिली थी . कुछ कारणों से 2013 में स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण कार्य बंद हो गया, फिर 2021 में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, जो कि अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है.

133 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ UP का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेजऐसे मिलेगा एडम
सहारनपुर. सहारनपुर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सहारनपुर में बन रहा स्पोर्ट्स कॉलेज अब बनकर तैयार हो गया है. स्पोर्ट्स कॉलेज को अगस्त महीने में ही शुरू करने की योजना है. गौरतलब है कि 2010 में बसपा सरकार में सहारनपुर को स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात मिली थी . कुछ कारणों से 2013 में स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण कार्य बंद हो गया, फिर 2021 में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, जो कि अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है, स्पोर्ट्स कॉलेज बनने के बाद केवल स्थानीय ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के सभी जिलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. 133 करोड़ रुपए की लागत से बने स्पोर्ट्स कॉलेज का फायदा सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी उठा सकेंगे, फिलहाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में स्पोर्ट्स कॉलेज है. सहारनपुर के स्पोर्ट्स कॉलेज से पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों को नए अवसर प्राप्त होंगे और यहां की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों के लिए रनिंग ट्रैक, छात्रावास, प्रशासनिक भवन, पानी की टंकी, मल्टीपर्पज हॉल,कबड्डी और वॉलीबॉल आदि खेल के मैदान तैयार किए गए हैं. कैसे करें आवेदन? उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कॉलेजों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो चुकी है. खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी को वेबसाइट khelsathi.in/application/onlineAdmission या कॉलेज की वेबसाइट sportscollegelko.in पर लिंक को क्लिक करके निर्धारित प्रक्रिया में आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 5 की मार्कशीट, आधार कार्ड और रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लगानी होगी. Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed