आगरा: पिछले लंबे समय से ताजमहल पर बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन बंदर पर्यटकों पर हमलावर हो रहे हैं. पिछले दिनों बंदरों ने एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे वह महिला पर्यटक घायल हो गई . ताजमहल परिसर के अलावा अलग-अलग स्थानों पर पर्यटकों को बंदर काट रहे हैं. उनके सामान को छीन ले जाते हैं.
इसी की रोकथाम के लिए ताज सुरक्षा पुलिस ने एक शानदार कदम उठाया है. अब ताजमहल के जिन पॉइंट पर सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक है. वहां अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन की तरंगे छोड़ी जाएंगी. जिसे सुनते ही वहां से बंदर को भगाया जाएगा.
15 अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन का दिया ऑर्डर
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और बंदरों से बचाव के लिए ताज सुरक्षा पुलिस ने 15 अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन ऑर्डर की है. जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. 15 ऐसे पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. जहां पर बंदरों के आतंक सबसे ज्यादा है. उन पॉइंट पर इस मशीन को लगाया जाएगा. जिससे बंदर भागेंगे और पर्यटकों पर भी हमला नहीं करेंगे.
कैसे काम करेगी अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन ?
एसीपी अरीब अहमद के अनुसार फिलहाल अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन की रेंज लगभग 350 वर्ग मीटर क्षेत्र में रहेगी. मशीन से निकलने वाली ध्वनि तरंगों से बंदर डर जाएंगे और भाग जाएंगे. यह ध्वनि तरंगें पर्यटकों को सुनाई नहीं पड़ेगी. लेकिन बंदरों के कानों पर असर करती है. जिस स्थान पर ये मशीन लगी होगी. उस रेंज में बंदर नहीं आते हैं. 2015 में अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन का इस्तेमाल शिमला नगर निगम ने किया था जो की सफल रहा है. पिछले 6 महीने में नगर निगम ने ताजमहल से 450 बंदर पकड़ने का दावा किया है. फिर भी स्मारक पर बंदरों की समस्या जस की तस है.
Tags: Local18, Monkeys problem, Taj mahalFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed