प्रदेश की यह गौशाला है आत्मनिर्भर यहां गोबर से बनते हैं 50 तरह के प्रोडक्ट
प्रदेश की यह गौशाला है आत्मनिर्भर यहां गोबर से बनते हैं 50 तरह के प्रोडक्ट
Kanha Upvan Gaushala: यूपी की नंबर एक कान्हा उपवन गौशाला सहारनपुर में है. इस गौशाला में 450 से अधिक गायें रखी गई हैं. यहां गाय के गोबर और गोमूत्र से 50 से अधिक उत्पादक बनाए जाते हैं. इस आधुनिक गौशाला का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी भी तारीफ कर चुके हैं.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में नवादा रोड पर नगर निगम द्वारा मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला संचालित की जा रही है. यह गौशाला अपने आप में उत्तर प्रदेश की नंबर एक आत्मनिर्भर गौशाला है. इस गौशाला में सड़कों पर घूम रही आवारा लगभग 450 से अधिक गायों को रखा गया है, जिनमे से कुछ गाय दूध भी देती हैं, जिसको बेचा जाता है. वहीं, गाय के गोबर से गोबर गैस, दीपक, खाद, नेम प्लेट, धूप बत्ती, हवन कुंड, ओम, स्वस्तिक, चप्पल, घड़ियां सहित 50 से अधिक उत्पादक बनाकर मार्केट में बेचे जाते हैं.
इस गौशाला का मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण भी किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर में बने बायो गैस प्लांट के उद्घाटन के दौरान यहां के कामकाज को सराहा भी था. यहां गोमूत्र से बना फ्लोर क्लीनर (फिनाइल) और वर्मी कंपोस्ट भी बाजार में बिकता है. गौशाला 10 लाख रुपये के लाभ में पहुंच चुकी है। यह प्रदेश की एकमात्र गोशाला है, जहां गायों का दूध, गोबर से बने उत्पाद, जैविक खाद तथा गोमूत्र फिनाइल आदि बेचकर लाभ अर्जित किया जा रहा है.
नगर आयुक्त ने आत्मनिर्भर गौशाला लेकर कही ये बातें
नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि सड़कों पर आवारा घूम रही गायों के लिए गौशालाएं बनवाई गई हैं. इन गायों को गौशालाओं रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में नगर निगम द्वारा आधुनिक एवं आत्मनिर्भर गौशाला का निर्माण किया गया है.
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा इस गौशाला का नाम मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला रखा गया है. इस गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया. साथ ही गोबर से गोबर गैस, बिजली, गोमूत्र से फिनाइल, पेंट सहित इनसे दूध उत्पादन का भी कार्य किया जा रहा है, जिससे गौशाला को एक अच्छी आमदनी हो रही है.
Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed