कीड़ों से कैसे तैयार होता है रेशम का कपड़ा कई दिनों तक लगती है मेहनत - VIDEO

How Silk Is Made: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि रेशम की साड़ी कीड़ों से तैयार होती है. आइए जानते हैं कि आखिर कीड़ों से रेशम तैयार करने का प्रोसेस क्या होता है.

कीड़ों से कैसे तैयार होता है रेशम का कपड़ा कई दिनों तक लगती है मेहनत - VIDEO
बहराइच: रेशम का कपड़ा बहुत महंगा होता है. यह कपड़ा सिल्क के कीड़ों से तैयार होता है. सुनने में दिलचस्प लगता है और मन में सवाल आते हैं कि ऐसा होता कैसे होगा. लेकिन किसान ऐसा करते हैं. कई लोग रेशम उत्पादन से मुनाफा कमा रहे हैं. अब यह एक बिजनेस बन गया है. आइए जानते हैं कीड़े से लेकर कपड़े बनने तक का पूरा प्रोसेस. रेशम के कीड़ों का पालन कैसे होता है? रेशम कीट पालन के लिए सर्वप्रथम अंडे खरीदे जाते हैं और उन्हें गर्म करके फुटाया जाता है.कैटरपिलर को शहतूत के पत्तों के साथ साफ ट्रे में रखा जाता है.ताकी कीट पालन के पहले चरण की प्रक्रिया 3 से 4 दिन में पूरी हो जाती है. इसके बाद कीट का साइज बढ़ने के बाद कीट को दूसरे चरण में भेजा जाता है. जहां कीट का विकास होता है. इसी तरह पांच चरण में कीट का पालन किया जाता है. जब कीड़ा रेशम बनाने के लिए तैयार हो जाता है, तो फिर उसे माउंटेज में रखा जाता है. इसे भी पढ़ेंः किसानों के मजे ही मजे! इस फसल की खेती कर हर 30 दिन में घर बैठे मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे रेशम का कपड़ा कैसे बनता है? कैटरपिलर कोकून बनाने के लिए ट्रे में चले जाते हैं. कोकून बनाने के लिए छोटे-छोटे ड्रैग भी दिए जाते हैं. रेशम कीट कोकून को अंदर बुनता है. कोकून को कुछ समय के लिए पानी में रखा जाता है या उबाला जाता है.कोकून से रेशम के रेशे को अलग किया जाता है. रेशम के रेशों को खींचा जाता है और धागे में लपेटा जाता है. फिर इन धागों से अलग-अलग वस्त्र बनाए जाते हैं. ज्यादातर इन धागों से साड़ियां बनती हैं. 2 तरह का होता था रेशम तराई इलाके में रेशम कीट दो किस्म के कोकून बना कर तैयार करता है, जिसमे प्योर रेशम या जो पीले रंग का कोकून होता है. दूसरा बाईवोल्टीन रेशम कोया जिसमे कीट सफेद रंग का कोकून बना कर तैयार करता है. इसकी कीमत और मांग भी बहुत अधिक होती है. Tags: General Knowledge, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed