सबरीमला मंदिर मे ‘सोने के खेल’ की जांच तेज हाईकोर्ट बोला- सब पकड़े जाएंगे
केरल हाई कोर्ट ने सबरीमला मंदिर में सोने की परत चढ़ाने में हुई गड़बड़ी की जांच तेज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने SIT को वैज्ञानिक जांच की अनुमति दी है ताकि मंदिर से गायब सोने की असली मात्रा पता चल सके. पूर्व देवस्वम अध्यक्ष एन वासु से भी पूछताछ होगी.