क्या फिर पलटी मारने की ताक में हैं नीतीश कुमार तेजस्वी ने क्यों कही ऐसी बात

राजनीति में कुछ भी संभव है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही संकेत बिहार से आ रहा है. क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारने की ताक में हैं. इस बारे में तेजस्वी यादव के एक बयान से माहौल गर्म हो गया है.

क्या फिर पलटी मारने की ताक में हैं नीतीश कुमार तेजस्वी ने क्यों कही ऐसी बात
लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद बिहार की राजनीति में क्या फिर बड़ा खेल होने जा रहा है? राज्य में अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है. ये हम नहीं बल्कि राज्य के पू्र्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐसी बात कही है जिससे कि राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जाने लगे हैं. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछड़ी जाति के लोगों की राजनीति को बचाने के लिए हमारे चाचा चार जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. तेजस्वी यादव ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार फिर से राजद के साथ आएंगे. इस पर तेजस्वी ने कहा कि जब वह कोई फैसला लेंगे तो आप सभी को पता चल जाएगा. इसी साल जनवरी में नीतीश कुमार राजद और इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एक बार फिर एनडीए के साथ हो गए थे. नीतीश ने इंडिया गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके ही पहल पर पटना में देश भर के विपक्षी नेताओं की पहली बैठक हुई थी. फिर जनवरी में वह अचानक गठबंधन से अलग हो गए. उनका कहना था का इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तेजी से काम नहीं हो रहा था. #WATCH | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, ” …To save the backward people’s politics and party, our ‘chacha’ can take any big decision after 4th June…” pic.twitter.com/iw2xAX9EaQ — ANI (@ANI) May 28, 2024

बिहार में एनडीए के सहयोगी दल के रूप में जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2019 में उनसे इसी गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसके 16 उम्मीदवार विजयी हुए थे. दूसरी तरह महागठबंधन के मुख्य दल के रूप में राजद राज्य की 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अपने पाला बदलने को लेकर नीतीश कुमार को सवालों का सामना करना पड़ता है. बीते फरवरी में उन्होंने कहा था कि वह इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब पर्मानेंट एनडीए के साथ हैं. हम पहले से ही साथ थे लेकिन बीच में मैं इधर-उधर चला गया था.

लेकिन, तेजस्वी यादव के ताजा बयान से कयासों का बजार गर्म है. दूसरी तरफ तेजस्वी या राजद ने कभी भी आधिकारिक तौर पर नीतीश के साथ भविष्य में कोई गठबंधन नहीं करने की बात नहीं कही है.

Tags: CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections