गजब है! यहां जनरल से ज्यादा AC में करते हैं बगैर टिकट यात्रा
Without Tickets passenger- बगैर टिकट यात्रा वाले जनरल क्लास की तुलना में एसी में अधिक है. यह आंकड़ा मुंबई डिवीजन का है, जहां ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. ये यात्री जुर्माना भी खुशी खुशी चुकाते हैं.