कौन हैं BSF 51 बाहुबली जिनसे धर्राता है पाकिस्तान घुटनों पर आ पड़ता है दुश्मन आज मिला यह खास सम्मान
कौन हैं BSF 51 बाहुबली जिनसे धर्राता है पाकिस्तान घुटनों पर आ पड़ता है दुश्मन आज मिला यह खास सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देश के उन गुमनाम नायकों को सम्मानित करता है, जो हर हाल में राष्ट्र की सुरक्षा में डटे रहते हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्थापना 1965 में हुई और तब से लेकर आज तक यह बल सीमाओं की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, आपदा राहत और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. कारगिल से लेकर अब तक बीएसएफ का योगदान राष्ट्र के लिए मिसाल है.