दिसंबर से जनरल क्‍लास से सफर करने वालों को मिलेंगी सीट! जानें रेलवे का प्‍लान

दिसंबर से जनरल क्‍लास में सफर करने वालों को लटककर या धक्‍कामुक्‍की करके यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी. इस क्‍लास में सीटें बढ़ने जा रही हैं. भारतीय रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.

दिसंबर से जनरल क्‍लास से सफर करने वालों को मिलेंगी सीट! जानें रेलवे का प्‍लान
नई दिल्‍ली. दिसंबर से ट्रेनों में जनरल क्‍लास से सफर करने वालों को राहत मिलने जा रही है. उन्‍हें लटककर या धक्‍कामुक्‍की करके सफर करने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रेलवे इस क्‍लास से यात्रा करने वालों की सुविधाओं में इजाफा करने जा रही है. रेलवे ने काम शुरू कर दिया है और नवंबर तक  डेडलाइन तय कर दी गयी है. इस तरह अगले माह से जनरल क्‍लास से सफर करने वालों को सीट मिलने की संभावना पहले की तुलना में अधिक रहेंगी. रेल मंत्रालय के अनुसार जनरल क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाजनक सफर कराने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. इसी दिशा में नियमित ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्‍या बढ़ाई जा रही है. नवंबर माह में एक हजार से ज्यादा कोच जनरल कोच करीब 370 नियमित ट्रेनों में जोड़ दिए जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के नये जनरल कोचों के जुड़ने से रोजाना करीब एक लाख यात्री फायदा होगा. जनरल कोच लगाने का काम शुरू हो चुका है. दो कोच फैक्‍ट्री में बनाए जा रहे हैं नए कोच रेलवे बोर्ड कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि जनरल क्‍लास के नए कोच दो फैक्ट्रियों में बनाए जा रहे हैं. इंट्रीग्रल कोच फैक्‍ट्री चेन्‍नई और रायबरेली कोच फैक्‍ट्री में कोच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. रेलवे की अगले दो साल में 10000 जनरल कोच बनाने की योजना है, जिनसे सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर पाएंगे. इनमें तमाम कोच एलएचबी यानी पहले से ज्‍यादा सुविधजनक होंगे. सभी कोचों में चार-चार जनरल कोच लगाए जाएंगे. तीन माह में 583 नए कोचों तैयार हुए जुलाई से अक्टूबर जनरल श्रेणी के कुल 583 नये कोचों का निर्माण किया गया है. इन कोचों को 229 रेगुलर ट्रेनों में जोड़ा गया है. इससे रोजाना जनरल श्रेणी से सफर करने वाले हजारों अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिल रहा है. यानी वे बैठकर सफर कर रहे हैं. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed