शराब ठेकेदार के भाई की हत्या घात लगा बैठे थे बदमाश ठेके में घुसते ही हमला

Panipat Crime: पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2015 में चुलकाना गांव में जयपाल डॉक्टर के बेटे की हत्या हुई थी. उस हत्या में कृष्ण भी शामिल था, जिसे कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी है.

शराब ठेकेदार के भाई की हत्या घात लगा बैठे थे बदमाश ठेके में घुसते ही हमला
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में देर रात चुलकाना गांव स्थित एक शराब ठेके पर ठेकेदार के भाई की हत्या कर दी गई. चार बदमाश पहले से ही शराब के ठेके के बाहर कार में घात लगाए लगाए बैठे थे. जैसे ही युवक अपने साथी संग अपने भाई ठेके के भीतर घुसा, वैसे ही बदमाश भी अंदर घुस गए. फिर अंदर आते ही ताबड़तोड़ ईंटें, कांच की बोतलों से उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ठेके पर बैठा कारिंदा अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग निकला था. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भी कार में सवार होकर फरार हो गए. समालखा डीएसपी नरेंद्र क़ादियान ने बताया कि चुलकाना गांव में सोनू का शराब का ठेका है, जिस पर रात उसका 24वर्षीय भाई कृष्ण अपने दोस्त विशाल के साथ आया था. ठेके पर उस वक्त सिर्फ सेल्समैन प्रदीप था. इसी दौरान चार अज्ञात युवक एकाएक ठेके के भीतर घुसे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में कृष्ण की मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल है. वहीं, कारिंदे प्रदीप ने वहां से भाग कर खुद को बचा लिया. जिसे मारा, उसे हुई थी सजा पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2015 में चुलकाना गांव में जयपाल डॉक्टर के बेटे की हत्या हुई थी. उस हत्या में कृष्ण भी शामिल था, जिसे कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी है और इसमें वह फिलहाल बेल पर बाहर आया हुआ था. डीएसपी नरेंद्र क़ादियान का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में रखवा दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए भी कई टाइम लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. Tags: Haryana crime news, Panipat crime news, Panipat Murder Case, Panipat News TodayFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 06:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed