कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए कश्मीरियों ने खोला दिल का दरवाजा
Kashmir Snowfall: देश में शर्दी का माहौल है. इस समय पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. ऐसे में कई सैलानी वहां फंस गए हैं. कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए कश्मीरियों मे अपना दिल खोल दिया है. स्थानीय लोगों ने फंसे हुए सैलानियों को अपने घर और स्थानीय मस्जिद में रुका रहे हैं. कुछ तो सड़क पर फंसे कार को धक्का देकर निकाल रहे हैं. वीडियो देख आप भी कश्मीरियों के दिल को देखर गर्व से फूले नहीं समाएंगे.
