कंगना के बयान से गुस्से NSUI दी दी धमकी- पिक्चर न लगने देगें और न चलने देगें!

फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांद कंगना रनौत के बयान से देश में भूचाल आ गया हो. उनके किसान आंदोलन पर विवादित बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है, साथ ही उनको भविष्य में इस प्रकार के किसी भी कमेंट देने से मना किया है. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के NSUI के प्रेसिडेंट में फिल्म न चलने देने की खुली धमकी दे डाली है.

कंगना के बयान से गुस्से NSUI दी दी धमकी- पिक्चर न लगने देगें और न चलने देगें!
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हिमचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान से देशभर में भूचाल आया गया है. अभिनेता से नेता बनी कंगना के किसानों पर बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है. सोमवार को पार्टी ने लिखित स्टेटमेंट जारी कर बताया, ‘कंगना बयान देने के लिए पार्टी की ओर से अधिकृत नहीं हैं.’ वहीं, उनके बयान के बाद से कई लोगों ने विरोध दर्ज कराया है. इसी कड़ी में शामिल हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रेसिडेंट ने वरूण चौधरी. एनएसयूआई प्रेसिडेंट चौधरी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘देश के अन्नदाता के बारे में जहर उगलने वाली BJP सांसद कंगना सुन लो- किसी थिएटर में न तुम्हारी पिक्चर लगने देगें और न चलने देगें! एक बार किसानों-जवानों के बीच सभा करके ऐसी घटिया बात बोलकर दिखाओ- अक्ल ठिकाने आ जाएगी. देश के 80 करोड़ अन्नदाताओं से माफ़ी मांगो!’ कंगना के बयान पर NUI की धमकी. IMD Weather Update: मानसून का कहर, गुजरात में भारी बारिश से त्राहिमाम, 5 राज्यों में Red-Alert, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम? किसान आंदोलन में उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘किसान आंदोलन के नाम पर बांग्लादेश जैसी अराजकता भारत में भी हो सकती थी. बाहरी ताकतें अंदरूनी लोगों की मदद से हमें बर्बाद करने की योजना बना रही थी. अगर हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता नहीं होती तो वे सफल हो जाते. पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं.’ पार्टी का लिखित स्टेटमेंट कंगना के बयान के बाद पार्टी ने किनारा कर लिया है साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसे कमेंट न करने की सख्त हिदायत दी है. पार्टी ने एक लिखित स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें लिखा है, ‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.’ भविष्य में कोई बयान न दें बीजेपी ने कंगना को हिदायत देते हुए कहा, ‘वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.’ पार्टी ने कहा, ‘भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है.’ (भाषा से इनपुट) FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 07:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed