केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल का दावा डिंपल के लिए मैनपुरी में आसान नहीं होगी राह अखिलेश को डालना पड़ेगा डेरा
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल का दावा डिंपल के लिए मैनपुरी में आसान नहीं होगी राह अखिलेश को डालना पड़ेगा डेरा
Mainpuri by Election : केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने न्यूज 18से बात करते हुए कहा मैनपुरी में बीजेपी जीतेगी उम्मीदवार चाहें जो बने. शाक्य बीजेपी का पारंपरिक वोटर रहा है. उसके अलावा बीजेपी को सभी जातियों के वोट मिलेंगे. इसलिए उनको डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाना पड़ा है. डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाने पर कहा यही उनके परिवारवाद को दिखाता है. उन्हें अपने परिवार के अलावा कुछ और नहीं दिखता है. उन्हीं के परिवार के एक साथ कम से कम 6-7 लोग सांसद और विधायक रहे हैं. ये परिवारवाद ही इन्हें ले डूबेगा.
दिल्ली. उत्तरप्रदेश में 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें मैनपुरी लोकसभा और रामपुर और खतौली विधानसभा सीट शामिल हैं. समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाकर उतार दिया है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा मैनपुरी चुनाव में अखिलेश को सिर्फ चुनाव प्रचार ही नहीं करना पड़ेगा बल्कि उन्हें वही कैंप करना पड़ेगा और वोट मांगने के लिए गांव गांव घूमना पड़ेगा.
एसपी सिंह बघेल विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से चुनाव लड़े थे. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश के प्रचार न करने पर बघेल ने कहा इसी को डबल स्टैंडर्ड कहते हैं. भाई के लिए प्रचार करने नहीं गए और अब पत्नी के लिए करेंगे.
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने न्यूज 18से बात करते हुए कहा मैनपुरी में बीजेपी जीतेगी उम्मीदवार चाहें जो बने. शाक्य बीजेपी का पारंपरिक वोटर रहा है. उसके अलावा बीजेपी को सभी जातियों के वोट मिलेंगे. इसलिए उनको डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाना पड़ा है. डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाने पर कहा यही उनके परिवारवाद को दिखाता है. उन्हें अपने परिवार के अलावा कुछ और नहीं दिखता है. उन्हीं के परिवार के एक साथ कम से कम 6-7 लोग सांसद और विधायक रहे हैं. ये परिवारवाद ही इन्हें ले डूबेगा.
भाई के लिए
केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे जबकि आजमगढ़ में तो उनके भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़े थे. इस पर केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अखिलेश सिर्फ मैनपुरी में प्रचार ही नहीं करेंगे वहां कैंप भी करना पड़ेगा. और गांव गांव घूमना पड़ेगा. एसपी के गुंडों से मैनपुरी की जनता परेशान है. इस बार वहां की जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी.उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा आजमगढ़ में भाई के लिए नहीं किया प्रचार और रामपुर में कार्यकर्ता के लिए नहीं गए. लेकिन अब पत्नी के लिए करेंगे प्रचार यही दोहरा मापदंड है.
अब न रही वो पुरानी बात
बघेल ने कहा पिछली बार मुलायम सिंह खुद चुनाव लड़े थे. उसके बाद भी 94 हजार मतों से जीते थे. जबकि एसपी और बीएसपी का गठबंधन था. बीएसपी का कम से कम 1लाख वोट मैनपुरी में है. अगर वो न मिलता तो हार जाते नेता जी. और इस बार ना मुलायम सिंह उम्मीदवार हैं और ना एसपी बीएसपी गठबंधन, इसलिए इस बार समाजवादी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत तय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Mainpuri News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 15:36 IST