इधर मोदी-जेलेंस्की में मुलाकात उधर बात जानने को बाइडन थे बेताब फिर लगाया फोन

PM Modi News: पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर थी. पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच क्या-क्या बात हुई, यहा जानने को पूरी दुनिया बेताब है. यही वजह है कि जो बाइडन ने भी पीएम मोदी को फोन मिलाया और यह जानने की कोशिश की.

इधर मोदी-जेलेंस्की में मुलाकात उधर बात जानने को बाइडन थे बेताब फिर लगाया फोन
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी वोलोदिमिर जेलेंस्की को शांति का संदेश देकर वापस आ चुके हैं. पहले पुतिन और फिर जेलेंस्की से मुलाकात कर पीएम मोदी ने यूक्रेन जंग में भारत के स्टैंड को क्लियर कर दिया है. पीएम मोदी ने यूक्रेन और रूस दोनों से साफ कह दिया है कि जंग से किसी का भला नहीं होगा. शांति और बातचीत ही एक मात्र रास्ता है. यही वजह है कि 40 दिनों के भीतर ही पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन की यात्रा की और जंग के बीच में शांति की वकालत की. पीएम मोदी यूक्रेन की धरती पर 7 घंटे बिताने के बाद वापस लौट आए हैं. पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आखिर पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच मुलाकात में क्या हुआ? यूक्रेन की राजधानी कीव में पीएम मोदी और व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच क्या-क्या बात हुई, यह जानने को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी काफी बेताब थे. जैसे ही पीएम मोदी दिल्ली लौटे, जो बाइडन ने फोन मिला दिया. जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को पीएम मोदी को फोन किया है. यू्क्रेन दौरे पर जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच क्या-क्या बातचीत हुई, यह जानने को काफी बेताब दिखे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फोन पर हुई बातचीत में अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बाइडन के साथ फोन कॉल पर प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत क्षेत्र में यथाशीघ्र शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा. साथ ही बताया कि उनके बीच क्या-क्या बात हुई. बाइडन जानने को थे बेताब जो बाइडन ने पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा के दो दिन बाद उन्हें फोन किया. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को युद्ध खत्म करने के लिए साथ बैठना चाहिए और भारत शांति बहाल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है. पीएम मोदी ने जो बाइडन को यह बात भी बताई है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश के मुद्दे पर भी जो बाइडन के साथ बातचीत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने और बाइडन ने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली और अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन, क्‍या हुई बात? प्रधानमंत्री ने खुद बताया पीएम मोदी ने बताया बाइडन संग बातचीत का सार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात हुई. हमने यूक्रेन के हालात समेत विभिन्न क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत की ओर से पूर्ण समर्थन की बात दोहराई. उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.’ बांग्लादेश में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, भारत लगातार पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दे रहा है. पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा? वहीं, पीएम मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर भी जो बाइडन संग चर्चा की. पीएम मोदी ने जो बाइडन से रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की सतत स्थिति के बारे में बात की और शांति व स्थिरता की जल्द बहाली के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. बता दें कि पीएम मोदी जब पोलैंड से सीधे यूक्रेन पहुंचे थे, तो जेलेंस्की ने गले लगकर उनका स्वागत किया था. साथ ही जेलेंस्की ने पीएम मोदी से कहा कि वह भारत द्वारा दूसरे पीस समिट की मेजबानी का समर्थन करेंगे. बता दें कि जुलाई में पीएम मोदी रूस गए थे और पुतिन को जंग खत्म करने को कहा था. भारत अभी रूस-यूक्रेन जंग के बीच शांतिदूत की भूमिका निभा रहा है. इससे चीन समेत कई देशों को मिर्ची भी लग रही है. Tags: Joe Biden, Narendra modi, PM Modi, Russia ukraine war, Ukraine war, Volodymyr ZelenskyFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 07:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed