देश के धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना अब होगा और आसान आईआरसीटीसी ने उठाया बड़ा कदम

Indian Railway - इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी के (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) ने भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के तहत रेलवे से चार और ट्रेनें ले ली हैं. इन चारों ट्रेनों को देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों पर चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार नई ट्रेनों की फरवरी तक शुरू होने की संभावना है.

देश के धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना अब होगा और आसान आईआरसीटीसी ने उठाया बड़ा कदम
नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के प्रयास से देश में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना अब और आसान हो जाएगा. श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ढंग से सफर कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी के (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) ने बड़ा फैसला लिया है. आईआरसीटीसी के इस फैसले से प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के लिए एक साथ कई ट्रेनें रवान की जा सकेंगी. आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के तहत रेलवे से चार और ट्रेनें ले ली हैं. इन चारों ट्रेनों को देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों पर चलाया जाएगा. अभी तक आईआरसीटीसी केवल एक ट्रेन भारत गौरव के तहत रामायण यात्रा सर्किट चला रही थी. यह ट्रेन खूब पसंद की जा रही थी. इसी वजह से आईआरसीटीसी ने रेलवे से चार और ट्रेन लेने का फैसला किया है. इन चारों ट्रेनों को मिलाकर आईआरसीटीसी की भारत गौरव के तहत चलने वाली ट्रेनों की संख्‍या पांच हो जाएगी. इन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर MCD Results 2022 : Samaypur Badli से AAP आगे, Welcome Colony से भी AAP आगे | Hindi News MCD Election Result 2022: MCD मतगणना में बड़े नामों का हाल, जानिए क्या हैं अब तक के रुझान Delhi MCD Election Result: 2020 के दंगा प्रभावित इलाकों में कैसा रहा चुनाव का नतीजा, जानिए हर वार्ड का अपडेट MCD Results 2022 : 68 सीटों पर BJP और 83 सीटों पर AAP आगे और 4 पर कांग्रेस | Hindi News MCD Results 2022 : मंगोलपुरी सीट से BJP आगे, 97 सीटों पर BJP और 115 सीटों पर AAP आगे MCD Results 2022 : 110 सीटों पर BJP और 114 सीटों पर AAP आगे और 7 पर कांग्रेस | Hindi News MCD Election Result 2022: मैंने कहा था एग्जिट पोल ऐसे चुनावों में नहीं चल पाते हैं और 100% नजीते बीजेपी के पक्ष में: BJP नेता आशीष सूद Delhi MCD Chunav Result 2022: शाहीनबाग से कांग्रेस आगे या आम आदमी पार्टी? जानिए अपडेट LIVE MCD Result Ward Wise: MCD चुनाव के रुझानों में AAP-BJP में तगड़ी फाइट; किस वार्ड से कौन आगे-कौन पीछे, जानें सभी 250 सीटों का हाल Delhi MCD Election Result 2022 LIVE: मयूर विहार फेस-I, चांदनी चौक, मंगोलपुरी से AAPआगे, दिल्ली गेट, अनारकली, बिजवासन से BJP आगे राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन अलग अलग थीम पर चलेंगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों के रूट अलग अलग होंगे. जिस तरह रामायण यात्रा के भगवान राम से संबंधित स्‍थलों के लिए ट्रेन चलाई गयी. उसी तरह ये ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों का ज्‍योर्तिलिंग थीम, गुरु कृपा थीम, जगन्‍नाथपुरी सर्किट, जैन सर्किट संभावित रूट होगा. फरवरी तक चल सकती हैं चारों ट्रेनें रेलवे मंत्रालय के अनुसार आईआरसीटीसी ट्रेनों को अलग अलग थीम के अनुसार मोडीफाई कराएगा. इसमें थोड़ा समय लग जाएगा. इस तरह संभावना है कि फरवरी तक चारों ट्रेनें विभिन्‍न रूटों पर चलने लगेंगी. किराये में ये सुविधाएं शामिल ट्रेन में पेंट्री कार होती है, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनता है. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होती है. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहते हैं. ट्रेन के अलावा विभिन्‍न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्‍यवस्‍था होती है. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्‍त्रां और बैंक्‍वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्‍ध कराया जाता है. पहली ट्रेन जून में हुई थी रवाना पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन 22 जून को राजधानी दिल्‍ली से रवाना हुई थी, जो नौ जुलाई को वापस राजधानी आई थी. इसमें 533 यात्री सफर किया था. इसके बाद से ट्रेन चल रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Irctc, Ramayan, TrainFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 09:58 IST