रेलवे का बड़ा फैसला अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर नहीं मिलेंगे ‘सहयोग’ करेगा यात्रियों की मदद

रेलवे मंत्रालय आज बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत स्‍टेशनों में इंक्‍वायरी काउंटर का नाम बदल दिया गया है. इन काउंटरों का नाम अब ‘सहयोग’ होगा,जो यात्रियों की मदद करेगा. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए गए हैं.

रेलवे का बड़ा फैसला अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर नहीं मिलेंगे ‘सहयोग’ करेगा यात्रियों की मदद
हाइलाइट्सआदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए गए नाम इसलिए बदला, क्‍योंकि पूछताछ के अलावा सहयोग भी किया जाता है नई दिल्‍ली. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत स्‍टेशनों (Stations) में इंक्‍वारी (Inquiry) काउंटर का नाम बदल दिया गया है. इन काउंटरों का नाम अब ‘सहयोग’ (SAHYOG) होगा. यहां पर यात्री ‘सहयोग’ काउंटरों से मदद ले सकेगा. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए गए हैं. रेलवे मंत्रालय द्वारा आज इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है. आदेश सभी भारतीय रेलवे के सभी जीएम को भेजे गए हैं. यह आदेश रेलवे बोर्ड के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, पैसेंजर मार्केटिंग नीरज शर्मा द्वारा जारी किए गए हैं. यह है आदेश. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इंक्‍वारी बूथ पर केवल पूछताछ का ही काम नहीं होता है. कई जगह बूथ पर व्‍हील चेयर मिलती हैं और यात्रियों को प्रॉपर गाइड किया जाता है. इस यात्रियों को सहयोग किया जाता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए इसका नाम बदलने का फैसला लिया गया है. अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर या बूथ के बजाए ‘सहयोग’ काउंटर दिखेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:54 IST