ब्रीफकेस-बैग के अंदर छिपाकर भी नहीं ले जा सकोगे ट्रेन में ‘उल्‍टा-सीधा’ सामान

जिस तरह देश के रेलवे स्‍टेशन रिडेवलप हो रहे हैं, उसी तरह वहां की सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी और पुख्‍ता हो रही है. जिससे किसी भी तरह का अवैध सामान स्‍टेशन के अंदर न जा सके.

ब्रीफकेस-बैग के अंदर छिपाकर भी नहीं ले जा सकोगे ट्रेन में ‘उल्‍टा-सीधा’ सामान
नई दिल्‍ली. जिस तरह देश के रेलवे स्‍टेशन रिडेवलप हो रहे हैं, उसी तरह वहां की सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी और पुख्‍ता हो रही है. इसी कड़ी में स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट जैसे स्‍कैनर लगाए जा रहे हैं, जो सीआईएसएफ द्वारा दिए गए हैं. रेल सुरक्षा बल को स्‍कैनर के लिए सीआईएसएफ द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिससे किसी भी तरह का अवैध सामान स्‍टेशन के अंदर न जा सके. अगली बार जब ट्रेन से यात्रा करने जाएं तो इस बात का जरूर ध्‍यान रखें. मंडल रेल आगरा के गोर्वधन सभागार में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल आगरा अनुभव जैन के नेतृत्व में तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन सीआईएसएफ/ एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर संजय कुमार द्वारा दी गई. कुछ दिन पूर्व आगरा कैंट एवं आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर बुकिंग पार्सल पैकेज चैकिंग के लिए पार्सल स्कैनर लगाए गए हैं , जिनके लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग को पार्सल लगेज स्कैनर मशीन से संबंधित एक स्पेशल ट्रेनिंग सीआईएसएफ के लगेज स्कैनर विशेषज्ञ से करवाई गई. इसमें आरपीएफ निरीक्षक आगरा किला, आरपीएफ निरीक्षक आगरा कैंट, सीपीएस आगरा किला, सीपीएस आगरा केंट एवं रेल सुरक्षा बल के सदस्य व वाणिज्य स्टॉफ मौजूद रहे. ट्रेनिंग के दौरान पार्सल स्कैनिंग मशीन को ऑपरेट करना, सुरक्षा व अवैध सामानों/वस्तुओं की तस्करी से संबंधित लाइव प्रैक्टिकल के साथ सभी अधिकारी व स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई. जिससे पार्सल लगेज व यात्रियों के समान को सख्ती से चेक किया जा सके तथा रेल के द्वारा अवैध सामानों एवं वस्तुओं की आवाजाही को पूर्णतया रोका जा सके. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed