रेलवे ने तय कर दी लगेज की लिमिट! फर्स्‍ट एसी से जनरल बोगी तक अलग-अलग सीमा

Railway Luggage Limit 2025 : अगर आप भी ट्रेन से यात्रा का मूड बना रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि रेलवे ने इसके लिए लिमिट तय कर दी है. इस लिमिट से ज्‍यादा सामान ले गए तो जुर्माना लग जाएगा. खास बात ये है कि हर क्‍लास के लिए सामान की लिमिट भी अलग-अलग है.

रेलवे ने तय कर दी लगेज की लिमिट! फर्स्‍ट एसी से जनरल बोगी तक अलग-अलग सीमा