झारखंड के बाद अब बिहार में कैश ही कैश! नेपाली-भारतीय नोटों का अंबार रेड जारी

Hawala Cash Recovered in Motihari: झारखंड में ईडी की रेड के दौरान इतना कैश मिला था कि नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई गईं थीं. वहीं अब झारखंड के बाद बिहार में लगातार भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में दो दिन पहले मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से करीब 1 करोड़ से अधिक कैश मिला था. वहीं अब मोतिहारी जिले में हवाला कारोबार के करीब 94 लाख रुपये मिले हैं.

झारखंड के बाद अब बिहार में कैश ही कैश! नेपाली-भारतीय नोटों का अंबार रेड जारी
रिपोर्ट- अवनीश कुमार सिंह  पूर्वी चंपारण. झारखंड में बीते दिनों ईडी की रेड के दौरान मंत्री के ओएसडी और उसके नौकर के घर से नोटों का अंबार मिला था. झारखंड में ईडी की रेड के दौरान इतना कैश मिला था कि नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई गईं थीं. वहीं अब झारखंड के बाद बिहार में लगातार भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में दो दिन पहले मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से करीब 1 करोड़ से अधिक कैश मिला था. वहीं अब मोतिहारी जिले में हवाला कारोबार से जुड़े करीब 94 लाख रुपये मिले हैं. दरअसल मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल में हवाला करोवारी ध्रुव शाह के 3 घर से लगभग 94 लाख रुपए कैश जब्त किया है. पुलिस की विशेष टीम ने ध्रुव शाह और उनके सहयोगी से पूछताछ कर रही है. रक्सौल के  सीमावर्ती शहर के नागा रोड  में ध्रुव शाह के घर से कैश बरामद  हुआ है. जानकारी के अनुसार एएसपी सदर के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान ध्रुव गुप्ता के नागा रोड के घर से इतना सारा कैश मिला है. 1 करोड़ से अधिक कैश, 1 किलो सोना, करोड़ों के जमीन के कागजात और 5 पिस्टल, इनकम टैक्स अधिकारी भी हैरान! आखिर चल क्या रहा था? बताया जा रहा है कि यह रुपये हवाला से जुड़े हो सकते हैं. इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद मोतिहारी पुलिस की टीम आयकर विभाग को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि कैश के साथ-साथ ध्रुव शाह के घर से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है. इनकम टैक्स टीम की रेड फिलहाल जारी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल मौके से करीब 94 लाख के नोट बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि रेड के दौरान 60 लाख नेपाली और 34 लाख 34 हजार भारतीय रुपये मिले हैं. FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed