हिमाचल के देहरा से MLA होशियार सिंह हुए बीमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

Himachal Elections: विधायक होशियार सिंह अभी अस्वस्थ हैं. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. अभी उनका पित्ताशय में पथरी का ऑपरेशन होना है. होशियार सिंह देहरा से निर्दलीय विधायक हैं और इस बार भी निर्दलीय चुनाव लड़ा है. बीजेपी में छह महीने पहले ही ज्वॉइन हुए थे, लेकिन टिकट न मिलने पर बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे.

हिमाचल के देहरा से MLA होशियार सिंह हुए बीमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
ब्रजेश्वर साकी देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के नेता चुनावी थकान मिटा रहे हैं तो वहीं देहरा के विधायक चुनावों के बाद मुंबई में हैं. यहां उनका मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. होशियार सिंह देहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लगातार चुनावों में डोर टू डोर प्रचार में जुटे रहे होशियार सिंह पत्थरी के असहनीय दर्द में थे. हालांकि एक समय ऐसा भी आया कि वह प्रचार नहीं कर पा रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं की और 12 नवंबर को मतदान हुआ. जानकारी के अनुसार, होशियार सिंह उसी दिन मुंबई अपने परिवार के साथ चले गए, लेकिन यहां उनके विधानसभा क्षेत्र में यह अफवाह फैला दी गई कि होशियार सिंह मुंबई घूमने गए हैं. अब जवाब देते हुए होशियार सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी है कि वह अस्वस्थ हैं और अपना इलाज करवाने मुंबई गए हैं. उनके एक समर्थक ने भी फेसबुक पर पोस्ट किया है कि कि देहरा के विधायक होशियार सिंह का लीलावती अस्पताल मुंबई में इलाज चल रहा है, इसलिए कोई भी कार्यकर्ता या समर्थक कॉल न करे. जैसे ही होशियार स्वस्थ होंगे वह खुद कॉल कर लेंगे. गॉल ब्लेडर में है पथरी होशियार सिंह के समर्थक और गुर्जर नेता सुभाष चंद ने बताया कि विधायक होशियार सिंह अभी अस्वस्थ हैं. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. अभी उनका पित्ताशय में पथरी का ऑपरेशन होना है. वहीं उनके प्रमुख नेता व मीडिया प्रभारी करनैल सिंह पटियाल ने कहा कि वह देहरा की जनता व सभी समर्थकों से अपील करते हैं कि वह संयम रखें. आठ मार्च को जीत का जश्न होशियार सिंह हम सबके साथ मनाएंगे. होशियार सिंह देहरा से हैं निर्दलीय विधायक होशियार सिंह देहरा से निर्दलीय विधायक हैं और इस बार भी निर्दलीय चुनाव लड़ा है. बीजेपी में छह महीने पहले ही ज्वॉइन हुए थे, लेकिन टिकट न मिलने पर बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे और देहरा में बीजेपी प्रत्याशी रमेश धवाला और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा को सीधी टक्कर दे रहे हैं. बीजेपी ने इन्हें छह साल के लिया पार्टी से निष्काशित भी कर दिया है. हालांकि, होशियार सिंह पूरे पांच साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हनुमान बने रहे. विधायक की पत्नी सहित यह रहे स्टार प्रचारक जहां चुनावों में राष्ट्रीय पार्टियों ने बाहर से बड़े स्टार प्रचारक लाने में कसर नहीं छोड़ी तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह की पत्नी पुनिता चंबयाल सहित करनैल सिंह पटियाल, सुभाष गुर्जर, सैनी और कई समर्थक स्टार प्रचारक बनकर प्रचार करते नजर आए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal BJP, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 11:53 IST