इस राज्‍य में डेढ़ गुना होंगे प्रॉपर्टी के दाम 20 गुना बढ़े सर्किल रेट

Property Cost in Gujrat : गुजरात सरकार ने कई साल बाद प्रदेश में प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में बड़ा इजाफा किया है. इस फैसले से रियल एस्‍टेट बाजार और मकान खरीदार दोनों ही सदमे में हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ोतरी से मकानों की कीमतों में 40 फीसदी तक उछाल आ सकता है.

इस राज्‍य में डेढ़ गुना होंगे प्रॉपर्टी के दाम 20 गुना बढ़े सर्किल रेट