ससुर को बोलते हैं फादर इन लॉ तो क्या बेटे की तरह मिलता है संपत्ति में हक
Property Knowledge : फादर इन लॉ सुनकर कहीं आपको भी तो ये नहीं लगता है कि बाप की तरह ससुर की संपत्ति पर भी दामाद का अधिकार होता है. अगर इस भ्रम में हैं तो हक जताने से पहले इसका कानून समझना बहुत जरूरी है.
