एक झटके में थम गई दुनिया! एयरपोर्ट फ्लाइट बैंक और शेयर बाजार सब ठप
एक झटके में थम गई दुनिया! एयरपोर्ट फ्लाइट बैंक और शेयर बाजार सब ठप
Microsoft Outage : तकनीक के इस समय में पूरी दुनिया किस कदर मशीनों पर निर्भर है, इसकी बानगी शुक्रवार को उस समय पता चली जब माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी खराबी से तमाम सेवाओं पर असर पड़ा. इसमें एयरपोर्ट, बैंक, फ्लाइट और शेयर बाजार जैसे जरूरी संस्थान शामिल हैं.
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी से आसमान से जमीन तक पूरी दुनिया थम गई. फ्लाइट, एयरपोर्ट, बैंक और शेयर बाजार सहित तमाम सेक्टर पर इसका असर पड़ा. अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इससे बड़े नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. प्रभावित होने वाली एयरलाइंस में इंडिगो, स्पाइसजेट और आकासा एयर शामिल हैं. फ्लाइट की बुकिंग, और चेक इन जैसी सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
Tags: Business news, Domestic flight, Flight Passenger, Microsoft founder Bill GatesFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed