Opinion- अग्निवीर योजना को युवाओं का सलाम लाखो की संख्या में आए आवेदन से लगा विपक्ष को करारा झटका

Agniveer Scheme, Agneepath scheme, Agniveer Recruitment: विपक्षी दलों ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए. लेकिन मोदी सरकार विचलित नहीं हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे बढ़ कर विपक्ष को जवाब दिया. योजना लागू की गई और टेस्ट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया. फिर क्या था. अग्निवीर योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में शामिल होने के लिए देश भर से युवा सामने आने लगे.

Opinion- अग्निवीर योजना को युवाओं का सलाम लाखो की संख्या में आए आवेदन से लगा विपक्ष को करारा झटका
हाइलाइट्सइस योजना की खासियत ही यही है कि 17 से 18 वर्ष के युवा को 4 साल सेना में बिताने का मौका मिलेगा.21 या 22 की उम्र में जो भी बाहर निकलें उनके पास डिग्री भी रहे और 11 लाख रुपये भी.विपक्ष अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए, लेकिन मोदी सरकार विचलित नहीं हुई. रक्षा मंत्री ने आगे बढ़ कर विपक्ष को जवाब दिया. नई दिल्ली:  चंद हफ्ता ही बिता है मोदी सरकार (Modi Government) की अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) का ऐलान हुए. लेकिन देश के युवाओं ने जो इसे ले कर जो उत्साह दिखाया है उसे देख कर तो यही लगता है कि चंद राज्यों में जो हिंसा का दौर देखा वो राजनीति से प्रेरित था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने सेना के तीनों प्रमुखों के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया था. इस योजना की खासियत ही यही थी कि 17 से 18 वर्ष के युवा को 4 साल सेना में बिताने का मौका मिले. इनमे जो भी बेहतर हों उन्हें आगे सेना में रखा जाए. बाकी 21 या 22 की उम्र में जो भी बाहर निकलें उनके पास डिग्री भी रहे और 11 लाख रुपये भी. लेकिन कई राजनीतिक दलों को ये रास नहीं आया. बिहार में कांग्रेस, RJD समर्थित उपद्रवियों ने ट्रेन जलाने से लेकर सड़कों पर हंगामा खड़ा कर दिया. UP के कई जिलों में भी उपद्रवियों ने बवाल किया. तेलंगाना, बंगाल में भी हिंसा हुई. हंगामें से विचलित नहीं हुई मोदी सरकार विपक्षी दलों ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए. लेकिन मोदी सरकार विचलित नहीं हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे बढ़ कर विपक्ष को जवाब दिया. योजना लागू की गई और टेस्ट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया. फिर क्या था. अग्निवीर योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में शामिल होने के लिए देश भर से युवा सामने आने लगे. युवाओं के उत्साह का आलम ये है कि 1 अगस्त तक अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना की 25000 रिक्तियों के सामने 17.17 लाख आवेदन आ चुके थे तो जल सेना यानी navy के लिए सिर्फ 3000 रिक्तियां थी और आवेदन आ चुके हैं 7.70 लाख के जिसमें 62248 महिलाओ के आवेदन हैं. भारतीय वायु सेना ने भी सिर्फ 3000 नौकरियों के लिए कहा है लेकिन आवेदन आ चुके हैं 7.69 लाख. जाहिर है देश का युवा सजग है और जानता है कि उसके लिए अच्छा क्या है और बुरा क्या. अग्नि वीर योजना के मुद्दे पर गलत राय बनाने की विपक्ष की कोशिशें नाकाम हुई. और युवा अब देश की सीमा की रक्षा भी करेगा और उसकी मर्जी आयी तो अपना काम भी कर पाएगा. यही तो पीएम मोदी ने सपना दिया था देश भार के युवाओं को जिस पर वे भरोसा कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 22:54 IST