लगता है ट्रंप भारत और ईयू की ट्रेड डील करवा ही देंगे! जर्मन चांसलर का साफ इशारा होने वाली है मदर ऑफ ऑल डील

India-EU FTA : डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे यूरोपीय देशों पर ग्रीनलैंड को लेकर सख्‍ती दिखाना शुरू किया है, इन देशों का झुकाव भारत की तरफ बढ़ रहा है. जर्मन चांसलर ने तो भारत को महाशक्ति बताते हुए एफटीए पर आगे बढ़ने का साफ संकेत दे दिया है.

लगता है ट्रंप भारत और ईयू की ट्रेड डील करवा ही देंगे! जर्मन चांसलर का साफ इशारा होने वाली है मदर ऑफ ऑल डील