डोडा पोस्त की तस्करी का किंग है यह शख्स उम्र 38 और केस दर्ज हैं 19

Churu News : चूरू पुलिस ने डोडा तस्करी के कुख्यात मास्टर माइंड तस्कर श्रीराम सुथार को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर की उम्र 38 साल है और उसके खिलाफ केस 19 दर्ज हैं. इसने अपना नेटवर्क राजस्थान के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में भी फैला रखा है.

डोडा पोस्त की तस्करी का किंग है यह शख्स उम्र 38 और केस दर्ज हैं 19