गहराया टैरिफ वॉर! अमेरिका में सामान भेजने पर चीन को चुकाने होंगे 245% टैरिफ
America China Trade War : अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया है. यह कदम चीन के अमेरिका को रेयर अर्थ और मैग्नेट जैसे प्रोडक्ट के निर्यात पर रोक लगाने के बाद उठाया गया है. चीन को अब अमेरिका में सामान भेजने पर 245 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा.
