Keshod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 27 सालों से नहीं जीत पाई है कांग्रेस
Keshod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 27 सालों से नहीं जीत पाई है कांग्रेस
Keshod Assembly Election Result 2022: केशोद विधानसभा सीट (Keshod Assembly Seat) पर वोटों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट पड़े थे.
Keshod Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जूनागढ़ जिले और पोरबंदर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केशोद विधानसभा सीट (Keshod Assembly Seat) कई मायनों में बेहद खास है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था.
केशोद विधानसभा सीट पर बीजेपी का सालों से वर्चस्व कायम है. लेकिन इस बार कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतरी है. केशोद सीट पर बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक देवाभाई मालम (Devabhai Malam) पर एक बार फिर भरोसा जताते हए उन्हें मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने हिराभाई जोत्वा (Hirabhai Jotva)और आम आदमी पार्टी ने रमजीभाई चुडासमा (Ramjibhai Chudasma) पर बड़ा सियासी दांव खेला है.
27 सालों से जीतते आ रही है बीजेपी-
केशोद विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में देवाभाई मालम ने भारी जीत दर्ज की थी. मालम को कुल 71,425 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार जयेशकुमार वालजीभाई लाडाणी को मात्र 60,619 वोट ही हासिल हुए थे. मालम ने लाडाणी को 10,806 वोटों से शिकस्त दी थी. इस सीट पर 27 सालों से बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. केशोद सीट पर कांग्रेस 1985 के बाद से 2017 तक हुए चुनावों में एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. 1990 में एक बार इस सीट पर जनता दल ने बाजी मार ली थी.
केशोद विधानसभा सीट पर कुल 246388 मतदाता हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 119331 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 127056 है. अन्य जेंडर के मतदाता की संख्या केवल 1 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:57 IST