बात-बात पर लाइसेंस न मांगा जाए नीति आयोग ने कहा- खत्म हो इंस्पेक्शन राज
नीति आयोग ने सरकार से इंस्पेक्शन राज खत्म करने की सिफारिश की है. समिति ने लाइसेंस, परमिट और NOC की व्यवस्था को सरल बनाने, छोटे कामों के लिए अनुमति न मांगने, और अचानक निरीक्षण न करने का सुझाव दिया है. इससे व्यापार आसान होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.