जेल में मौज: केंद्र को भेजी गई सत्येंद्र जैन से जुड़ी फाइल आकलन के बाद दिए जा सकते हैं जांच के आदेश- सूत्र
जेल में मौज: केंद्र को भेजी गई सत्येंद्र जैन से जुड़ी फाइल आकलन के बाद दिए जा सकते हैं जांच के आदेश- सूत्र
Delhi News: सत्येंद्र जैन पर अधिकारियों से मिलिभगत से तिहाड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का लुत्फ उठाने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा है, जिसमें वह मालिश कराते हुए दिख रहे हैं. अब सत्येंद्र जैन से जुड़ा समस्त डाटा गृह मंत्रालय को भेजा गया है.
देशदेश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के सदस्य पर आरोप है कि वह जेल अधिकारियों से मिलिभगत कर अनुचित तरीके से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन से जुड़ा समस्त डाटा गृह मंत्रालय को भेज दिया है. सूत्र बताते हैं कि डाटा का आकलन करने के बाद गृह मंत्रालय इस मामले की जांच करने का आदेश दे सकता है. ऐसे में सत्येंद्र जैन की परेशानी और बढ़ सकती है.
दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि वह जेल के अंदर VIP ट्रीटमेंट का फायदा उठा रहे हैं. ED इस मामले में सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा चुका है. फुटेज में सत्येंद्र जैन को सेल के अंदर मालिश कराते हुए देखा गया है. जेल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति 3 अन्य के साथ मंत्री का मसाज करते दिख रहे हैं. ईडी द्वारा सौंपे गए फुटेज में उस अज्ञात शख्स द्वारा सत्येंद्र जैन को कुछ दस्तावेज देते हुए भी देखा गया है. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. उन्हें 31 मई को गिरफ्तार गिया गया था, तब से वह जेल में बंद हैं.
‘मसाज से लेकर फल तक’… तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट! ED ने कोर्ट में सौंपे CCTV फुटेज
ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन के लिए अज्ञात शख्स ने सीधे उनके सेल में ताजे कटे फल और हरा सलाद भी पहुंचाया. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति सत्येंद्र जैन के साथ बैठा है और सेल के अंदर ही बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रवर्तन निदेशालय का यह भी आरोप है कि मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में सह-आरोपी अंकुश जैन की देखरेख में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंत्री जैन के सेल की सफाई हो रही है. सेल में झाड़ू-पोछा लगाने के साथ ही बेडशीट और तकिए के कवर आदि को भी बदला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 08:23 IST