गुजरात चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gujarat Assembly Election Date: आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं और राज्य में इस बार भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है.

गुजरात चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी गुरुवार को ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. सूत्रों की मानें तो इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह गुजरात का विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकता है. गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए चुनाव दिसंबर तक होने वाले हैं. दरअसल, बीते दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, मगर गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है. हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव है. माना जा रहा है कि दिसंबर में ही गुजरात में भी चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इस बीच गुजरात चुनाव की तारीखों से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हालांकि, अब तक न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं और राज्य में इस बार भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: GujaratFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 07:42 IST