बेटी को बगल की सीट पर सुलाकर कैब चलाती दिखी मां यात्री ने साझा की तस्वीरें

लिंक्डइन पर एक शख्स ने Uber cab की महिला ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. जिसकी बेटी भी साथ थी. यात्री cloudSEK के CEO थे जिनका नाम राहुल सासी था. जब उन्होंने कैब बुक की थी, लेकिन एक मां ड्राइवर को देख वो चौंक गए. उन्होंने ये अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया.

बेटी को बगल की सीट पर सुलाकर कैब चलाती दिखी मां यात्री ने साझा की तस्वीरें
जब सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो तो घर के बाहर कदम निकालने ही पड़ते हैं. अपने बच्चे और उनके भविष्य को संभालने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है एक मां को, ये समझा जा सकता है. लेकिन मां संघर्ष से हारती नहीं है बल्कि डटकर उसका मुकाबला करती है. एक शख्स ने ऐसी ही संघर्ष वाली मजबूत मां की तस्वीरें साझा कर बताया कि कैसे वो महिला अपनी छोटी बच्ची को साथ लेकर कैब ड्राइविंग का काम करती है. सोशल मीडिया लिंक्डइन पर एक शख्स ने बेटी के साथ Uber cab चलाती महिला ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. यात्री cloudSEK के CEO थे जिनका नाम राहुल सासी था. जब उन्होंने कैब बुक की तो पता नहीं था कि एक मां ड्राइवर बनकर उन्हें लेने आ वाली है. राहुल ने महिला से बात की और इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया. बच्ची को साथ लेकर कैब चलाती महिला ने किया प्रभावित CloudSEK के सीईओ राहुल सासी ने बेंगलुरु में कहीं जाने के लिए उबर कैब बुक की थी. लेकिन तब तक उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें कौन लेने आने वाला है. जैसे ही कैब आकर रुकी और उसमें महिला ड्राइवर को देखा वो चौंक पड़े. हैरानी तब और बढ़ गई जब ड्राइवर की बगल की सीट पर एक बच्ची सो रही थी. महिला ड्राइवर्स उस बच्ची की मां थी. खुद ड्यूटी पर रहते बच्चे की देखभाल कौन करता. लिहाजा वह उसे साथ लेकर ही कैब चलाने लगी. राहुल सासी को महिला के बारे में और कुछ जानने की जिज्ञासा बढ़ी तो उन्होंने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया. महिला ने भी अपनी मजबूरी खुलकर उनसे बयां कर दी. बातचीत में पता चला कि महिला ड्राइवर का नाम नंदिनी है और वो बिज़नेस वुमन बनना चाहती थी. उसने कुछ साल पहले उसने फूड ट्रक की भी शुरुआत की थी लेकिन कोरोना ने सब तबाह कर दिया. बिज़नेस भी नहीं चल पाया और इसमें सारी जमा पूंजी भी खर्च हो गई. मजबूरी ने मां को बना दिया कैब ड्राइवर, मदद को बढ़े हाथ अब फिर से खुद को खड़ा करने के लिए कैब चलाना महिला की मजबूरी है. इस ड्यूटी में वो करीब 12 घंटे देती है. लेकिन नंदिनी किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं मानती. उन्हें उम्मीद है की 1 दिन फिर से वो खुद को मजबूत स्थिति में ला सकती हैं. नंदिनी की बातों से राहुल इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने उनके साथ एक तस्वीर की गुजारिश की तो नंदिनी ने मना नहीं किया. उसी तस्वीर के साथ राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ये पूरा अनुभव बयां किया. अच्छी बात ये रही की पोस्ट के शेयर होते ही महिला की मदद के लिए खुद उबर के कंट्री हेड प्रभजीत सिंह ने संपर्क किया और उन्हें समर्थन और सराहना की पेशकश की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ajab Gajab news, Inspiring story, Khabre jara hatke, Viral on InternetFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 07:45 IST