इंडिगो की 200 फ्लाइटें रद्द कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी- कंपनी ने बताई वजह
इंडिगो की 200 फ्लाइटें रद्द कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी- कंपनी ने बताई वजह
Indigo Flight Cancellation Reason: इंडिगो एयरलाइंस की 200 से अधिक उड़ानें मंगलवार और बुधवार को प्रभावित हुईं. दिल्ली में 38 फ्लाइटें रद्द की गईं और OTP सिर्फ 35% रही. नए FDTL नियमों से क्रू की भारी कमी, सिस्टम स्लोडाउन और बढ़े कंजेशन के कारण पूरे देश के एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही. हालांकि अब कंपनी की ओर बयान जारी किया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अगले 48 घंटे में संचालन सामान्य करने के प्रयास जारी हैं.