पुतिन के भारत दौरे से यूरोपीय देश क्यों अपसेट जयशंकर बोले- हमें मत सिखाओ
व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से अमेरिका और यूरोप चिंतित हैं. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने विरोध जताया. ऐसा आमतौर पर नहीं होता, इसलिए भारत को यह बात खल गई. उसने तुरंत रिएक्ट किया. एस जयशंकर ने सख्त जवाब देकर भारत की स्वायत्तता पर जोर दिया.