बैंक ने नहीं दिया लोन तो यहां करें अप्‍लाई! ग्रामीण महिलाओं के लिए खास सुविधा

Women Special Loan : ग्रामीण क्षेत्र की जिन महिलाओं को बैंकों की ओर से लोन नहीं मिलता, उन्‍हें माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में लोन के लिए अप्‍लाई करना चाहिए. ऐसी कंपनियां बिना किसी कोलैटरल और रेगुलर इनकम के लिए भी छोटे लोन उपलब्‍ध कराती हैं.

बैंक ने नहीं दिया लोन तो यहां करें अप्‍लाई! ग्रामीण महिलाओं के लिए खास सुविधा
नई दिल्‍ली. बैंक अक्‍सर ऐसे लोगों को लोन नहीं देते जिनकी कोई रेगुलर इनकम या फिर कोलैटरल नहीं होता. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सामने अपना कारोबार या फिर खेती करने के लिए अक्‍सर पूंजी की समस्‍या हो जाती है. ऐसी महिलाओं के लिए वरदान बनकर आती हैं माइक्रोफाइनेंस कंपनियां. इन कंपनियों में बिना किसी कोलैटरल या रेगुलर पूंजी के भी कर्ज के लिए आवेदन किया जा सकता है. कई माइक्रोफाइनेंस कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में हाशिये पर मौजूद लोगों को आसानी से कर्ज मुहैया कराती हैं. ऐसी ही एक कंपनी है सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, जो आरबीआई रजिस्टर्ड एमएफआई है. यह कंपनी खासतौर से ग्रामीण महिलाओं को माइक्रो लोन प्रदान करती है. ये लोन विशेष रूप से आमदनी बनाने के लिए छोटे व्यवसाय और स्वरोजगार के लिए होते हैं. इससे महिलाओं को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलती है. कंपनी ने वर्तमान में 1 लाख 77 हजार से अधिक महिलाओं को कृषि कार्यों हेतु माइक्रो लोन प्रदान किया है. इस लोन का उपयोग महिलाएं नगदी फसल उगाने, कृषि उपकरण खरीदने और खाद-बीज की खरीद में करती हैं. इसके अलावा सर्विस सेक्टर के तहत 29 हजार से अधिक माइक्रो लोन प्रदान किए गए हैं और मैन्युफैक्चरिंग सूक्ष्म उद्यम शुरू करने हेतु 2 हजार से अधिक महिलाओं को लोन प्रदान किया है. ये भी पढ़ें – महाराष्‍ट्र के नए सीएम बनने वाले देवेंद्र फडणवीस के पास कितना पैसा! कितना सोना और प्रॉपर्टी, कहां-कहां निवेश? बैंकों के साथ मिलकर करती है काम सेव माइक्रोफाइनेंस ने भारतीय स्टेट बैंक और फेडरल बैंक के साथ जुड़कर को-लेंडिंग लोन की शुरुआत की है, जो कि भारत में लोन देने का एक अनोखा मॉडल है. कंपनी ने 7 प्रमुख बैंकों (स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश बड़ौदा राज्य ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक) के साथ साझेदारी की है और 14,000 से अधिक CSPs के माध्यम से बैंक खाता खोलने, पैसों का लेन-देन करने, फिक्स्ड डिपॉजिट करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी सेवाएं प्रदान करती है. होम और बिजनेस लोन भी सेव हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड न सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को लोन देती है, बल्कि किफायती होम लोन की सुविधा भी प्रदान करती है. इससे सीमित आय वाले लोग अपना घर खरीद सकते हैं. कंपनी द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ब्याज पर सरकार द्वारा मान्य 2.7 लाख रुपये की सब्सिडी सुविधा भी प्रदान की जाती है. इसके अलावा माइक्रो फाइनेंस कंपनी छोटे बिजनेस के लिए भी लोन की सुविधा प्रदान करती है. अभी कहां-कहां है सुविधा सेव सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड की उपस्थिति देश के सभी राज्यों सहित 6 केंद्र शासित प्रदेशों में है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश सहित हर राज्‍य के लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. कंपनी के सग्रहा मैनेजमेंट की उपस्थिति कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी और महाराष्ट्र राज्‍य में है. Tags: Bank Loan, Business loan, Business newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed