VIDEO: कश्‍मीर में लश्‍कर के आतंकी के घर पर लहराया तिरंगा देखें क्‍या बोले उसके पिता

आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के कमांडर खुबैब भट के डोडा स्थित घर पर तिरंगा लहरा रहा है. उसके पिता दाऊद भट और भाई राहिल ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है और इसे हर भारतीय को अपने घर में फहराना चाहिए.

VIDEO: कश्‍मीर में लश्‍कर के आतंकी के घर पर लहराया तिरंगा देखें क्‍या बोले उसके पिता
हाइलाइट्सलश्‍कर के आतंकी के घर पर लहरा रहा है तिरंगा कश्‍मीर के डोडा जिले के तथरी में है घर आतंकी के पिता दाऊद बोले हमारी शान है तिरंगा डोडा ( कश्‍मीर). आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के कमांडर खुबैब भट के डोडा स्थित घर पर तिरंगा लहरा रहा है. इन दिनों खुबैब पीओके (PoK) के मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है, वहीं जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir)  के डोडा के तथरी स्थित उसके घर में पिता और भाई तिरंगा फहरा रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसके पिता दाऊद भट ने वायरल वीडियाे में कहा कि तिरंगा हमारी शान है और हम बेहद खुश हैं. पिता दाऊद भट और भाई राहिल ने कहा कि तिरंगा हमारी जान है और इसे हर भारतीय को अपने घर में फहराना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भारतीय तिरंगे को शान से फहराएं और इसके लिए अन्‍य लोगों को भी जागरूक करें. दाऊद और राहिल ने अपने घर में तिरंगा फहराया और अन्‍य लोगों को जागरूक भी किया है. दाऊद भट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हर घर तिरंगा मुहिम शुरू की है. उससे हर गांव, हर पंचायत और देश का हर नागरिक खुश है. कश्‍मीर के इस गांव में हम भी खुश हैं. यह बहुत अच्‍छा काम है. हमें नहीं फहराएंगे तो कौन फहराएगा तिरंगा  दाऊद ने कहा कि तिरंगा हमारा है, इसे हम किसी को दिखाने के लिए नहीं फहरा रहे. तिरंगा तो हर वतन परस्‍त को फहराना चाहिए. जो लोग खुबैब को लेकर पूछते हैं, वो जान लें कि हम किसी से नहीं डरते, हम वतनपरस्‍त हैं इसलिए तिरंगा हमारे घर की शान है. खुबैब जहां मिले और जब मिले उसे मार देना. लोग उसके नाम से डरते हैं, उसने कई घर बर्बाद किए हैं. खुबैब, तिरंगा उठाता और देश की सेना में भर्ती होता तो हमें खुशी होती. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lashkar-e-taiba, PoK, Tricolor flagFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 21:36 IST