मारुति ने बनाई 1 करोड़वीं कार लाखों के दिलों पर राज करता है ये मॉडल
मारुति ने बनाई 1 करोड़वीं कार लाखों के दिलों पर राज करता है ये मॉडल
Maruti Car Production Milestone : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने मानेसर स्थित प्लांट में 1 करोड़वीं कार का उत्पादन पूरा कर लिया है.
नई दिल्ली. मारुति को ऐसे ही नहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी माना जाता है, जिसका बाजार के करीब 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा है. कंपनी ने हाल में बताया कि उसने सिर्फ एक ही प्लांट से 1 करोड़ कारों का उत्पादन पूरा कर दिखाया है. गुरुग्राम के मानेसर स्थित इस प्लांट में साल 2006 में उत्पादन शुरू किया गया था और कंपनी ने सिर्फ 18 साल में ही इस प्लांट में 1 करोड़ वाहन बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कंपनी का कहना है कि यह उसकी उपलब्धियों में एक मील का पत्थर है, जिसे हासिल करने में 18 साल लग गए.
आपको बता दें कि मारुति देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, जो हर महीने बिकने वाली कुल कारों में से 40 फीसदी पर अकेले कब्जा जमाती है. कंपनी ने मानेसर में अपना सबसे बड़ा प्लांट लगाया है, जो करीब 6 हजार एकड़ में फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें – 40, 50 या 60 हजार रुपये है आपकी बेसिक सैलरी, कितने रुपये बढ़ेगा डीए, खाते में आने से पहले ही देख लो
इस प्लांट की कितनी क्षमता
मानेसर स्थित मारुति का प्लांट सबसे बड़ी विनिर्माण इकाइयों में से एक माना जाता है. कंपनी ने यहां हाल में एक और व्हीकल असेंबल लाइन शुरू की है, जिसकी सालाना क्षमता 1 लाख है. इस असेंबल लाइन के जोड़े जाने के बाद कंपनी के इस प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता भी बढ़कर 9 लाख प्रतिवर्ष हो गई है. इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी-सीईओ हिसाशी टेकाउची ने कहा कि हम भारतीय ग्राहकों के प्रेम और भरोसे के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.
हर साल कितने वाहन बनाती है कंपनी
आपको बता दें कि मारुति ने हरियाणा में अपने 2 प्लांट लगा रखे हैं. एक मानेसर में है और एक गुरुग्राम में स्थित है. इसके अलावा गुजरात में भी कंपनी का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इन तीनों प्लांट में मिलाकर करीब 23 लाख वाहन हर साल बनाती है. इसमें सबसे बड़ा प्लांट मानेसर का है, जहां हर साल 9 लाख वाहन बनाए जाते हैं. गुरुग्राम के प्लांट पर भी 7.5 लाख वाहनों का निर्माण हर साल होता है. अब तक कंपनी करीब 3.11 करोड़ कारों का निर्माण कर चुकी है.
किस मॉडल की है 1 करोड़वीं कार
मारुति ने बताया कि उसने मानेसर प्लांट में 1 करोड़वीं कार के रूप में अपने ब्रेजा मॉडल को विकसित किया है. यह कंपनी की एकमात्र ऐसी कार है, जिसे एनसीएपी से क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. इस कार के अलावा कंपनी के किसी भी मॉडल को सुरक्षा रेटिंग नहीं मिली है. मारुति अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों को अपनी कारों का निर्यात करती है.
Tags: Business news, Car Discounts Offers, Maruti SuzukiFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed