राकेश गंगवाल ने इंडिगो से उतारे 23 करोड़ शेयर जमीन पर गिरे स्टॉक
राकेश गंगवाल ने इंडिगो से उतारे 23 करोड़ शेयर जमीन पर गिरे स्टॉक
Indigo Block Deal : घरेलू एयरलाइन इंडिगो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले राकेश गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिये अपना आखिरी हिस्सा भी बेच दिया है. 2022 से ही गंगवाल लगातार अपनी हिस्सेदारी घटाते जा रहे हैं.
हाइलाइट्स राकेश गंगवाल ने इंडिगो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. फरवरी, 2022 में ही उन्होंने कंपनी का निदेशक बोर्ड छोड़ दिया था. हालिया ब्लॉक डील 11 हजार करोड़ रुपये में 6 फीसदी की हुई है.
नई दिल्ली. देश की सबसे सस्ती और बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) के निवेशेकों को गुरुवार को उस समय झटका लगा, जब कंपनी के प्रवर्तकों में शामिल राकेश गंगवाल ने अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने की डील कर डाली. राकेश गंगवाल ने इंडिगो में अपनी करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचने का करार किया है. इस करार में गंगवाल अपने हिस्से के 2.3 करोड़ शेयर बेचेंगे. शेयर बाजार को डील की जानकारी मिलते ही आज सुबह कंपनी के स्टॉक में गिरावट दिखी.
ब्लॉक डील के तहत गंगवाल 4,760 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 11 हजार करोड़ रुपये में अपनी करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. इससे पहले CNBC-TV18 ने बताया था कि गंगवाल कंपनी में अपनी 5.8 फीसदी हिस्सेदारी को 10,300 करोड़ रुपये में बेचने की डील कर रहे हैं. इस हिस्सेदारी को बेचने के साथ ही राकेश गंगवाल को 150 दिनों का लॉक इन पीरियड भी फॉलो करना पड़ेगा. इस समय से पहले गंगवाल अपनी अगली हिस्सेदारी बेचने की कोई डील नहीं कर सकेंगे. इस ब्लॉक डील के बाद इंडिगो के शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 4,765 रुपये के भाव पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें – दशहरा-दिवाली पर उड़कर भी नहीं जा पाएंगे घर! पटना, लखनऊ का हवाई किराया सातवें आसमां पर, ऊपर से फ्लाइट्स कम
2022 में ही कर लिया था तय
आपको बता दें कि गंगवाल ने फरवरी, 2022 में ही इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उन्होंने तय कर लिया था कि कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देंगे. इसके लिए बाकायदा उन्होंने 5 साल की डेडलाइन भी बनाई थी. राकेश गंगवाल की ओर से हाल में की गई ब्लॉक डील इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है.
प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी
इस साल जून तिमाही तक राकेश गंगवाल की अगुवाई वाले प्रवर्तकों के पास कंपनी की 19.38 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसमें से 5.89 फीसदी हिस्सेदारी अकेले गंगवाल के पास थी. अब उन्होंने ब्लॉक डील के जरिये इसे भी बेचने का सौदा कर लिया है. आपको बता दें कि 2019 में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 36.7 फीसदी थी जो जून 2024 तक घटकर 19.38 फीसदी पर आ गई थी.
किसकी कितनी हिस्सेदारी
अभी इंटरग्लोब एविएशन में 5.89 फीसदी हिस्सेदारी राकेश गंगवाल की थी, जो उन्होंने ब्लॉक डील में बेच दी. इसके बाद 13.49 फीसदी हिस्सेदारी में चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट, शोभा गंगवाल और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी की हिस्सेदारी है. गंगवाल ने इससे पहले 2.8 फीसदी हिस्सेदारी सितंबर, 2022 में बेची थी. इसमें 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था. इसके बाद फरवरी, 2023 में 2,900 करोड़ और अगस्त 2023 में 2,801 करोड़ में 3 फीसदी और हिस्सेदारी गंगवाल ने बेच दी.
Tags: Business news, Indigo Airlines, Indigo flightFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed